१० वर्ष पूर्व भारतीय सेना ने
नया इतिहास रचा था
कारगिल, बटालिक, द्रास की बर्फीली चोटियों से
दुश्मन को उखाड़ फेंका था
३ महीने के युद्ध में
वीर जवानों ने
घर, परिवार और प्राण
वतन पर कुर्बान कर दिया था
रणवीरों के देश प्रेम ने
नवीन आयाम लिख डाला था
उनकी गाथा अभिप्रेरण का स्रोत है
शौर्य और पराक्रम से सराबोर है
अस्तित्व वतन का
सरहद के रखवालों से है
मृत्यु को परास्त कर देने
वाले मतवालों से है
नमन करता हूँ मैं
दिया जिन्होंने अपना आज
हमारे कल के वास्ते
आओ उनके जूनून और कर्तव्य परायणता से कुछ सीखें
उनके जज्बे को आगे बढायें
भारत का नव निर्माण कर के
मुल्क को नए आयाम तक ले जाएँ!!